बेवफा हुआ आशिक तो गर्लफ्रेंड ने मां के साथ खा लिया जहर, दोनों की मौत

,

|

Share:


बिहार के गोपालगंज जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, यहां शादी से इनकार करने पर प्रेमिका और उसकी मां ने प्रेमी के घर के बाहर जहर खाकर अपनी जान दे दी.

मामला कुचायकोट थाने के मठिया दयाराम गांव का है. घटना के बारे बताया जा रहा है कि गुरुवार देर शाम प्रेमिका व उसकी  मां ने प्रेमी के दरवाजे के सामने जहर खा लिया. दोनों की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई.  मृतका युवती व उसकी मां पश्चिमी चंपारण जिले के ठकराहा थाना की रहने वाली थीं.

शुक्रवार शाम तक दोनों मां- बेटी का शव सदर अस्पताल में रखा था.  परिजन शव लेने के लिए अस्पताल नहीं पहुंचे थे.

प्रेमी के पिता को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर रही है. फिलहाल मामले में प्रेमी के पिता को पुलिस हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है. परिवार के अन्य सदस्य घर छोड़कर फरार है.

बताया जा रहा है कि लड़के का पश्चिमी चंपारण  जिले के ठकराहा थाने में बजरिया टोला गांव के समीप ननिहाल और भाई व बहन की शादी हुई थी. वह अक्सर ननिहाल व दूसरी रिश्तेदारी में आता रहता था.

इसी दौरान उनकी पहचान युवती से हो गई.  दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे.  युवती के परिवार वालों ने लड़के पर शादी करने का दबाव बनाया लेकिन लड़के ने शादी से इनकार कर दिया. जिससे लड़की और उसकी मां परेशान होकर प्रेमी के घर के बाहर जहर खा लिया.

Tags:

Latest Updates