पढ़ाई के लिए परिजनों ने डांटा तो घर से निकल गई युवती, अब धुर्वा डैम में मिला शव

|

Share:


रांची के धुर्वा डैम से एक अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.बताया जा रहा है कि युवती जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. घरवालों से नाराज होकर युवती बीते 7 दिनों से घर छोड़कर निकली थी.

परिजन कर रहे थे तलाश 

जानकारी के मुताबिक छात्रा एनी अनुष्का हटिया की रहने वाली थी. एनी अनुष्का 14 जनवरी से अपने घर से गायब थी, जिसके बाद परिजनों ने रांची के जगन्नाथपुर थाने में उसकी गुमशुदगी को लेकर आवेदन दिया था. पुलिस और छात्रा के परिजन उसे हर तरफ तलाश कर रहे थे. इसी बीच मंगलवार की सुबह रांची के नगड़ी पुलिस को स्थनीय लोगों ने सूचना दी कि धुर्वा डैम में एक लड़की का शव देखा गया है. स्थानीय गोताखोरों के द्वारा पुलिस ने शव को बाहर निकाला, जिसकी पहचान एनी अनुष्का के रूप में हुई.

नगड़ी थाना प्रभारी ने क्या बताया

इस मामले में नगड़ी थाना प्रभारी अभिषेक राय ने बताया कि एनी के परिजनों ने पहले यह बताया था कि उनकी बेटी पढ़ाई नहीं करना चाहती थी. पढाई के लिए कहने पर वह नाराज हो गई और आत्महत्या की बात कहकर घर से 14 जनवरी को चुपचाप निकल गई. जिसके बाद उन्होंने उसे कई जगहों पर तलाश भी की.

Tags:

Latest Updates