बिहार में परीक्षा केंद्र पर बुर्का हटाने पर मुस्लिम छात्राओं ने खूब हंगामा किया. दरअसल, बिहार के मुजफ्फरपुर में मौलवी और फोकानिया की परीक्षा में चेहरा मिलान के लिए बुर्का हटाने के आदेश पर छात्राओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया .
बाद में जब छात्राओं पर सख्ती की गई कि बिना मिलान के परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा तो चेहरे पर से बुर्का हटाने को तैयार हुई.
इसको लेकर कुछ देर तक परीक्षा केंद्र में अफरातफरी का माहौल भी बना रहा है. क्योंकि इसे लेकर अलग- अलग परीक्षा केंद्रों पर मामला गरमाया रहा.
मामला बीते मंगलवार डीएन हाईस्कूल केंद्र का है. जहां मामले के बाद डीएन हाईस्कूल पर अभिभावक केंद्र पर पहुंत गए और परीक्षा खत्म होने के बाद केंद्राधीक्षक से मिलकर इसपर विरोध जताया.
अभिभावकों का आरोप था कि छात्राओं को शिक्षिका बुर्का पहनकर आने से मना करती है.
वहीं इस पर केंद्राधीक्षक कन्हैया मिश्र ने कहा कि परीक्षा हॉल में महिला वीक्षकों के सामने भी छात्राएं विरोध करती रही. विभाग का आदेश है कि एडमिट कार्ड से चेहरे का मिलान करना है.
सभी छात्राएं इसका पालन कर रही है लेकिन कुछ छात्राएं इसके विरोध में उतर आई. हालांकि अभिभावकों को समझाने के बाद मामला शांत हुआ.