झारखंड के बजट में किसानों के लिए क्या रहेगा खास, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बता दिया

|

Share:


झारखंड विधानसभा में 24 फरवरी से बजट सत्र की शुरुआत होने वाली है. बजट सत्र को लेकर सरकार की तैयारियां चल रही है. इसी बीच कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने भी बजट की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की है. . कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने इसके संकेत भी दे दिये हैं. उन्होंने कहा है कि इस बार के बजट में किसान दीदीयों के लिए कुछ खास होने वाला है. विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है.

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने क्या कहा

दरअसल कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की अधिकारियों के साथ बुधवार को आगामी बजट को लेकर बैठक कर रही थी. बैठक के मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि विभागीय बजट को अंतिम रूप दिया जा रहा है. अब कृषि, पशु पालन और सहकारिता विभाग के बजट को ऑनलाइन कर दिया जाएगा. विभाग अपने बजट का काम लगभग पूरा कर चुका है. कृषि मंत्री के इस घोषणा के बाद अगर झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के बाद अगर महिलाओं के लिए कृषि पशुपालन और सहकारिता विभाग में कोई नयी योजना की शुरूआत करती है तो इस पर सबकी नजरें रहेंगी.

 

Tags:

Latest Updates