महाराष्ट्र के जलगांव जिले में पुष्पक एक्सप्रेस के कम से कम 12 यात्रियों की मौत कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आने से हो गयी है.
आयुष प्रसाद (डीएम, जलगांव) ने बताया कि घटनास्थल से अस्पतालो की दूरी कम से कम 10 किमी है. वहीं विशेषज्ञ अस्पतालों की दूरी कम से कम 70 किमी है. उन्होंने बताया कि 10 एंबुलेंस को तैनात किया गया है.
स्थानीय पुलिस और प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगा है.
जलगांव के डीएम ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर कम से कम 12 यात्रियों के मौत की सूचना है लेकिन, पंचनामा करने के बाद ही मौत के आंकड़ों की पुष्टि हो पायेगी. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Passengers of Pushpak Express were on the track when they met with an accident as Karnataka Express was passing through an adjacent track. We are on the spot. Additional SP, SP, Collector and everybody is on their way. We are coordinating with DRM and Railway officials. 8… https://t.co/TZTt28eWpl
— ANI (@ANI) January 22, 2025
आग की अफवाह के बाद ट्रैक पर कूदे यात्री
हादसे के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक पुष्पक एक्सप्रेस ने धीमा ब्रेक लगाया जिसकी वजह से चिंगारियां निकली. इससे ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैली. कुछ अन्य स्त्रोतों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ यात्रियों ने चेन पुलिंग भी कर दी.
हादसा परघड़े रेलवे स्टेशन पर हुआ है.
आग की अफवाह फैलने पर कोच बी 4 के यात्री बगल ट्रेन से उतरकर बगल वाली ट्रैक पर चले गये. तभी वहां से तेज गति से गुजर रहे कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गये. हादसे का शिकार होने वाले यात्रियों की संख्या करीब 40 बताई जा रही है.
अब तक 12 लोगों के मौत की जानकारी आई है. कहा जा रहा है कि परघड़े छोटा स्टेशन है. यहां संसाधनों की कमी है.
लखनऊ से मुंबई जा रही थी पुष्पक एक्सप्रेस
कहा जा रहा है कि पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी.
सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल नीला ने बताया कि यह ट्रेन हादसा नहीं है. दो ट्रेनों में टक्कर नहीं हुई है बल्कि पुष्पक ट्रेन में आग की अफवाह पर यात्री कूदे और बगल वाली ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गये.
इन्होंने कहा कि फिलहाल मौत के आंकड़े स्पष्ट नहीं है.
उन्होंने कहा कि घटनास्थल के आसपास मौजूद निजी अस्पतालों से सहायता ली जा रही है.
रेल और जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे
नासिक के डिविजनल कमिश्नर प्रवीण गेदम ने बताया कि पुष्पक विमान के यात्री ट्रैक पर थे कि तभी कर्नाटक एक्सप्रेस आ गयी. यात्री कुचले गये. उन्होंने बताया कि एडिशनल एसपी, एसपी, कलेक्टर सहित अन्य वरीय पदाधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गये हैं.
उन्होंने बताया कि हम डीआरएम और रेलवे के अन्य अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं. प्रवीण गेदम ने बताया कि 8 एंबुलेंस को मौके पर तैनात किया गया है.
फिलहाल, 8 यात्रियों के मौत की सूचना है. यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है.
Passengers of Pushpak Express were on the track when they met with an accident as Karnataka Express was passing through an adjacent track. We are on the spot. Additional SP, SP, Collector and everybody is on their way. We are coordinating with DRM and Railway officials. 8… https://t.co/TZTt28eWpl
— ANI (@ANI) January 22, 2025