केंद्रीय वित्ती मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार 8वां बजट पेश किया. टैक्सपेयर्स को राहत देते हुए इनकम टैक्स के स्लैब में बदलाव कर दिया है. अब 12 लाख सलाना कमाने वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा. वहीं स्टैंडर्ड डिडक्शन को 7500 रुपए रखा गया है.
बजट पेश होने के बाद पीएम मोदी ने निर्मला सीतारमण के पास जाकर उन्हें अच्छे बजट के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि हर कोई आपकी तारीफ कर रहा है. क्योंकि बजट बहुत अच्छा है. बजट पर तमाम नेताओं के भी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है.
केंद्रीय बजट में मोदी सरकार ने इस बार मीडिल क्लास के लिए पिटरा खोल दिया है. बता दें कि पीएम मोदी ने पहले ही संकेत दिए थे कि इस बार मध्य वर्ग पर लक्ष्मी बरसेगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाषण में कहा कि बजट में जरूरी दवाओं समेत ऐसी कई चीजें है. जिन्हें सस्ता कर दिया है. वित्त मंत्री ने 36 जीवन रक्षक दवाओं कस्टम ड्यूटी हटा दी है. और आज हम आपको बताएंगे कि इस बजट में क्या मंहगा और क्या सस्ता हुआ है.
क्या हुआ सस्ता?
36 जीवन रक्षक दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटा दी गई.
6 दवाओं पर ड्यूटू लिस्ट 5 फीसदी कम हुई.
37 दवाओं और 13 मरीज सहायता प्रोग्राम को छूट दी गई है.
मेडिकल उपकरण भी सस्ते होंगे.
मोबाइल फोन की कीमतों में भी गिरावट आएगी. मोबाइल फोन बैटरी के 28 सामान को कैपिलट गुड में छूट मिली.
इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों की बैटरी सस्ती होगी.
चमड़े के सामान पर भी टैक्स कम किया गया है. जिससे वह सस्ता होगा.
एलईडी और स्मार्ट फोन भी सस्ते होंगे.
केंद्र सरकार ने 7 टैरिफ रेट्स को हटा दिया है.
फ्रोजन फिश पेस्ट पर कस्टम ड्यूटी 30 फीसदी से 5 प्रतिशत हुई.
इसके अलावा 12 जरूरी मिनरल्स , शिप बनाने के लिए कच्चे माल की कस्टम ड्यूटी पर भी अगले 10 साल तक के लिए छूट बढ़ा दी गई है. कॉबाल्ट प्रोडक्ट को भी सस्ता किया गया है.
महंगा क्या हुआ?
इंटरैक्टिव डिस्प्ले पैनल को महंगा किया गया.
प्रीमियम स्मार्ट डिस्प्ले की कीमतो पर उछला आया.
फैबरिक (बुने हुए कपड़े) महंगा हुआ.