Ranchi : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन 30 अगस्त को भाजपा का दामन थामेंगे. इससे पहले ही केंद्र सरकार ने चंपाई सोरेन की सुरक्षा बढ़ा दी है.
उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है. बता दें कि दिल्ली से लौटते ही उन्हें जेड प्लस सुरक्षा मिल जायेगी. अब चंपाई सोरेन की सुरक्षा में 33 जवान तैनात रहेंगे.
मालूम हो कि केंद्रीय गृह मंत्रालय समय-समय पर नेताओं की सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा करता है. इसके बाद तय करता है कि किस नेता को किस श्रेणी की सुरक्षा देनी है.
बता दें कि इससे पहले भी लोकसभा चुनाव से पहले चंपाई सोरेन को जेड प्लस की सुरक्षा मिली थी.
बहरहाल वहीं खबर है कि चंपाई सोरेन 28 अगस्त को दिल्ली से लौट कर रांची आएंगे जिसके बाद वे हेमंत सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा देंगे.