मोदी सरकार के बजट में मिडिल क्लास को क्या मिला, जानिए पूरी बात

|

Share:


वित्त मंत्री निर्मलासीतारमण ने आज केंद्रीय बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में किसानों से लेकर टैक्सपेयर्स तक के लिए कई बड़ी घोषनाएं की.  केंद्रीय बजट 2025-26 में टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत मिली है.  अब 12 लाख रुपए तक की आमदनी वालों को कोई टैक्स देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके अलावे किसानों के लिए नई स्कीम की घोषणा की गई.

हम आपको दस पोंइट्स में बताते हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के बारे में.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 में टैक्सपेयर्स को  बड़ी राहत दी है. वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि 12 लाख रुपए सलाना कमाने वालों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.

दूसरा ये कि किसान क्रेडिट कार्ड(केसीसी) के लिए ब्याज सहायता योजना की सीमा तीन लाख रुपए से बढ़ाकर पांच लाख रुपए करने की घोषण की.

तीसरा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना की घोषणा की. इसके तहत कम पैदावार, आधुनिक फसल गहनता और औसत से कम ऋण मानदंडो वाले 100 जिलों को शामिल किया जाएगा.  वित्त मंत्री ने अपना लगातार आठवां  बजट पेश करते हुए कहा कि इस योजना से 1.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा.

चौथे  बजट भाषण में सीतारमण ने कहा कि सरकार अगले सप्ताह एक नया आयकर विधेयक पेश करेगी. जिसमें “पहले विश्वास करो, बाद में जांच करो” की अवधारण को आगे बढ़ाया जाएगा. वित्त मं6 ने ऐलान किया कि बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को 74 फीसदी से बढ़ाकर 100 प्रतिशत किया जाएगा.  आगे कहा कि पिछले 10 सालों में सरकार ने करदाताओं की सुविधा के लिए कई सुधारों को लागू किया है.  जिसमें फेसलेस मूल्यांकन भी शामिल है.

केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए ऐलान किया कि सरकार अगले तीन सालों में सभी जिला अस्पतालों में ‘डे केयर’ कैंसर केंद्रो की स्थापना की सुविधा देगी और इनमें से 200 इसी वित्त वर्ष 2025-26 में स्थापित किया जाएगा.

इसके अलावे इस आम बजट में ‘गिग वर्कर्स’ को पीएम जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं उपल्बध कराई जाएंगी.

वित्त मंत्रीसीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि अगले पांच सालों में 75,000 सीट जोड़ने के लक्ष्य की दिशा में अगल वर्ष मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 10 हजार अतिरिक्त सीट जोड़ी जाएगी.

देश में दुनियाभर में खिलौनों का हब बनाया जाएगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में ऐलान किया कि बिहार के लोगों की आय बढ़ाने के लिए मखाना बोर्ड बनाया जाएगा.

Tags:

Latest Updates