BJP विधायक ने अधिकारियों को धमकी देते हुए ये क्या कह दिया?

|

Share:


बिहार के आरा में बाहुबली कहे जाने वाले पूर्व विधायक सुनील पांडेय के बेटे भाजपा विधायक विशाल प्रशांत का एक वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा .

https://x.com/vishal_p_office/status/1879576456650793242

इस वायरल वीडियो में खुले मंच वो अधिकारियों को खुलेआम धमकाते हुए नजर आ रहे हैं.

वीडियो में भाजपा विधायक कह रहे हैं कि ऐसा कोई अधिकारी यहां है जो हमारी न सुने, हम धरना प्रदर्शन करने वालों में से नहीं है. जो नहीं सुनेगा हम उसको सीधे उठाकर फेंक देंगे.

कहा जा रहा है ये वीडियो तरारी विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां विशाल प्रशांत जन समस्या निवारण केंद्र के उद्घाटन के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे.

अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स की माने ये वीडियो विशाल प्रशांच की ऑफिशियल इंस्टाग्राम आईडी पर दो दिन पहले पोस्ट किया गया है. हालांकि यह आईडी कौन हैंडल करता है इसकी पुष्टी नहीं हो पाई है.

वहीं भाजपा विधायक विशाल प्रशांत का कहना है कि मेरे बयान को तोड मरोड़कर पेश किया गया है.

मेरे कहने का गलत अर्थ लगया जा रहा है. मेरा यह कहना है कि कोई अधिकारी काम नहीं करेगा तो उनका तबादला करा दिया जाएगा.

Tags:

Latest Updates