रघुवर दास के इस्तीफे पर झारखंड भाजपा के नेताओं ने क्या कहा…

, , , ,

|

Share:


TFP/DESK : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने मंगलवार शाम को राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे के बाद से राजनीतिक गालियारों में कयास लगने शुरू हो गए हैं कि वे राज्य की राजनीति में सक्रिय हो सकते हैं.

वहीं उनके इस्तीफे के बाद प्रदेश भाजपा के नेता उन्हें बधाईं दे रहे हैं तो कोई उनका सक्रिय राजनीति में स्वागत कर रहा है.

दरअसल, भाजपा के पूर्व विधायक अमर कुमार बाउरी ने उनके इस्तीफे के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है. और सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बतौर उड़ीसा राज्यपाल सफल कार्यकाल के लिए आदरणीय रघुवर जी को बधाई व भविष्य की शुभकामानाएं

https://x.com/amarbauri/status/1871621541773164741

भवनाथपुर से भाजपा के पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने भी एक्स पर रघुवर दास के साथ अपनी तस्वीर साझा कर लिखा कि भाजपा के सक्रिय राजनीति में आपका स्वागत अभिनंदन, श्रीमान रघुवर दास जी.

https://x.com/ShahiPratap/status/1871592085956268318

वहीं पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने भी साथ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा सभी को राम राम.

https://x.com/_Randhir_singh/status/1871605438804115833

Tags:

Latest Updates