दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर समीक्षा बैठक बुलाई गई. इसमें सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी शामिल हुए जिनमें 22 नव निर्वाचित विधायक भी थे.
बैठक के बाद दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने मीडिया को संबोधित किया.
उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सभी 22 नव निर्वाचित विधायकों की मीटिंग ली. उनसे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में जनहित का काम करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि हम अगले 5 साल सकारात्मक और मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे.
आतिशी ने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले वादा किया था कि पहली कैबिनेट मीटिंग में महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने की योजना लॉन्च कर दी जाएगी. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि 8 मार्च तक दिल्ली की सभी महिलाओं के बैंक खाते में 2500 रुपये आ जाएं.
उन्होंने कहा कि बीते 10 साल में हमारी सरकार ने जो काम दिल्ली की जनता के लिए किया है, हम चाहते हैं कि उनको जारी रखा जाए. आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी यह सुनिश्चित करेगी की दिल्ली की जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली, पानी, मुफ्त इलाज और मुफ्त स्कूली शिक्षा मिलती रहे.
AAP के राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी की नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक के बाद बोलीं पूर्व मुख्यमंत्री @AtishiAAP जी-
“BJP ने वादा किया था कि पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को ₹2,500/महीने देने की स्कीम को पास किया जाएगा। हम सुनिश्चित करेंगे कि महिलाओं को 8 मार्च तक ये… pic.twitter.com/fFBveDht5y
— AAP (@AamAadmiParty) February 9, 2025
दिल्ली में हार की समीक्षा कर रही है आप पार्टी
दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के कारणों पर आतिशी ने कहा कि हम अभी इसकी समीक्षा में लगे हैं.
दिल्ली की जनता ने हमें जो भी जनादेश दिया है हम उसका स्वागत और सम्मान करते हैं. आतिशी ने कहा कि दिल्ली में भाजपा ने बहुत गुंडागर्दी की. खुलेआम वोटर्स में शराब और पैसे बांटे गए. पुलिस के संरक्षण में यह काम हुआ.
आतिशी ने आरोप लगाया कि दिल्ली के प्रशासन ने भाजपा के हक में काम किया.
उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत में गुंडागर्दी की भूमिका और पुलिस प्रशासन की भागीदारी रही. उन्होंने कहा कि हम अगले 5 साल तक सक्रिय विपक्ष की भूमिका निभाएंगे. आतिशी ने कहा कि हमने अभी नेता विपक्ष का नाम तय नहीं किया है. विधायक दल की बैठक में इसका फैसला होगा.
11 साल बाद सत्ता से बेदखल हुई आप पार्टी
गौरतलब है कि 8 मई को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए. 11 साल से सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी को महज 22 सीटों पर जीत मिली. 48 सीटों के प्रचंड जनादेश के साथ भाजपा ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता पर वापसी की.
भाजपा की आंधी में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज,सत्येंद्र जैन और सोमनाथ भारती जैसे दिग्गज हार गए. आम आदमी पार्टी के पुराने सहयोगी रहे कुमार विश्वास ने इसे केजरीवाल के घमंड का टूटना बताया.
उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने लाखों कार्यकर्ताओं के वैकल्पिक राजनीति के सपने की हत्या कर दी, आज ईश्वरीय विधान से उसका दंड मिला है. वहीं राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल ने कहा कि अहंकार तो रावण का भी नहीं टिका था.