प्रवेश वर्मा

प्रवेश वर्मा ही बनेंगे दिल्ली के नए मुख्यमंत्री, क्या बोलीं बेटी सनिधि!

|

Share:


दिल्ली में भाजपा स्पष्ट जनादेश की सरकार बनाती दिख रही है. नई दिल्ली सीट पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा संभावित मुख्यमंत्री होंगे.

पूरे चुनाव कैंपेन में पिता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली प्रवेश वर्मा की बेटी सनिधि ने कहा कि हम नई दिल्ली की जनता का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने हमें यह मौका दिया. नई दिल्ली की जनता का अगले 5 साल तक सेवा करने का मौका हमें मिला है और हम इसके लिए उनका शुक्रगुजार हैं. पिता प्रवेश वर्मा पूरी मेहनत, ईमानदारी और लगन से नई दिल्ली की जनता के हित में काम करेंगे. उनका विकास करेंगे.

भाजपा को मिले प्रचंड जनादेश और आप को मिली करारी हार पर सनिधि ने कहा कि उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) ने 11 साल तक झूठ की सरकार चलाई. लोगों से झूठे वादे किए. यह झूठ एक या दो बार चल सकता है लेकिन तीसरी बार जनता मौका नहीं देगी.

दिल्ली की जनता समझदार है.

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक रुझानों से हम लोग थोड़े तनाव में थे लेकिन जैसे-जैसे वोटों की गिनती बढ़ी, पापा ने बढ़त हासिल कर ली. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता अब और झूठ बर्दाश्त नहीं कर सकती है.

क्या प्रवेश वर्मा होंगे नए मुख्यमंत्री

सनिधि ने पिता प्रवेश वर्मा के मुख्यमंत्री बनने की संभावना पर कहा कि अभी तो विधायक निर्वाचित होने की खुशी है. भाजपा ने पिता को जो भी जिम्मेदारी और भूमिका दी है उन्होंने उसका पूरी ई़मानदारी से निर्वहन करने का प्रयास किया है. उसे स्वीकार किया है. इस बार भी जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसे स्वीकार करेंगे.

गौरतलब है कि प्रवेश शर्मा के सियासी अनुभव और इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल को शिकस्त देने के बाद सीएम पद की रेस में उनका नाम सबसे आगे माना जा रहा है.

पहले उनकी प्रतिद्वंद्विता रमेश बिधुड़ी से थी लेकिन वह कालकाजी सीट पर आतिशी से चुनाव हार गये.

मनोज तिवारी भी रेस में हैं क्योंकि दिल्ली में पूर्वांचलियों की संख्या काफी बड़ी है.

इस बीच प्रवेश वर्मा की बेटी सनिधि ने कहा कि उनके पिता हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त हैं. उनकी भक्ति की शक्ति भी काम आई है.

प्रवेश वर्मा के पिता भी दिल्ली के सीएम थे

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच प्रवेश वर्मा ने गृहमंत्री अमित शाह सहित भाजपा के अन्य वरीय नेताओं से मुलाकात की. दिल्ली भाजपा के वही एक नेता हैं जिन्होंने परिणाम आते ही तुरंत अमित शाह से मुलाकात की.

प्रवेश वर्मा के पिता साहेब सिंह वर्मा भी दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उनके पास वह राजनीतिक विरासत भी है.

Tags:

Latest Updates