केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को इस मुद्दे को लेकर संसद परिसर में भी धक्का-मुक्की भी हुई.देश के कई हिस्सों में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी शुरु हो चुका है.
इस पूरे मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया आई थी. वहीं अब बिहार भाजपा ने भी इस मामले में अपनी बातों को सामने रखा है.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने विपक्ष के आरोपों को नकारा है. उन्होंने बीजेपी को आंबेडकर के संविधान को लेकर आगे बढ़ने वाली पार्टी बताया.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है कि एनडीए सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के संविधान को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने विपक्ष के सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र वाला भारत पूरी दुनिया में मिसाल है.