भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है. पांच मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम शुरूआत के पहले दो मैच हार चुकी है. इस स्थिति में अगर भारतीय टीम को सीरीज जीतनी है तो उन्हें बचे हुए तीनों मैच हर हाल में जीतने होंगे.
वेस्टइंडीज टीम ने बनाया इतिहास
बता दें कि भारतीय टीम ने दूसरा टी-20 मैच 6 अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. इस मैच में भारतीय टीम को हार सामना करना पड़ा था. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज टीम ने एक रिकार्ड अपने नाम किया. दरअसल, वेस्टइंडीज ने क्रिकेट इतिहास में पहली बार भारतीय टीम को टी-20 की द्विपक्षीय सीरीज में लगातार 2 मैचों में हराया है. इससे पहले तक कभी भी वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम टी-20 सीरीज में लगातार 2 मैच नहीं हारी थी.
दूसरा टी-20 मैच वेस्टइंडीज के 2 विकेट से जीता
बता दें कि इस टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज ने 4 रनों से जीता था. वहीं, दूसरा टी-20 मुकाबला भी काफी रोमांचक रहा लेकिन इस मुकाबले में भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. दूसरे मुकाबले को वेस्टइंडीज ने 2 विकेट से जीत लिया और इस पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त के साथ आगे है. अब देखना है कि भारत बचे हुए तीन मुकाबले कैसे खेलती है. क्या भारत सीरीज बचा पाएगी या नहीं ये तो आने वाले मुकाबलों के बाद ही तय हो पाएगा.
भारत और विंडीज के बीच टी20 सीरीज का हाल
कुल सीरीज: 8
भारत जीता: 6
विंडीज जीता: 2
भारत और विंडीज के बीच टी20 मैचों में हेड-टु-हेड
कुल टी20 मैच: 27
भारत जीता: 17
विंडीज जीता: 9
बेनतीजा: 1