देशभर में गर्मी इस बार जल्दी ही पड़ने लगी है. ऐसे में बिहार में भी मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. लेकिन यहां अगले 2 दिनों तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा. राज्य के सभी जिलों में मौसम सामान्य रहेगा. किसी भी जिले में कोहरे का अलर्ट नहीं हैं. 8 फरवरी से मौसम में बदलाव की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक कुमार गौरव के मुताबिक
मौसम वैज्ञानिक कुमार गौरव के मुताबिक चक्रवर्ती परिसंचरण उत्तर बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्र में समुद्री तल से औसत 1.5 किलोमीटर ऊपर मौजूद है. नया पश्चिमी विक्षोभ 8 फरवरी से पश्चिम हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. जिसके चलते अगले 2 दिनों तक मौसम में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है.
पटना में आज मौसम सामान्य रहेगा. सुबह से ही धूप खिलेगी. मौसम विभाग की ओर से 10 जिलों का अधिकतम तापमान जारी किया गया है. वहीं, रोहतास सबसे ठंडा जिला रहा.