झारखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी बारिश; बढ़ेगी कनकनी ठंड

,

|

Share:


TFP/DESK : रांची समेत पूरे राज्य में एक बार फिर शीतलहरी का असर देखने को मिलेगा. साथ ही इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार 14 और 15 जनवरी को उत्तर पश्चिमी हिस्से यानी पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा के कुछ इलाकों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है.

इस कारण उत्तर पश्चिमी इलाकों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. इस कारण ठंड में बढ़ोतरी होगी.

यही नहीं राज्य में कहीं कहीं हल्के व मध्यम दर्जे का कोहरा या धुंध छाया रहेगा और इसके बाद आंशिक बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है.

Tags:

Latest Updates