झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

,

|

Share:


झारखंड में इन दिनों मौसम का फिर से मिजाज बदलता हुआ नज़र आ रहा है. बता दें कि बीते शुक्रवार को रांची सहित अन्य जिलो में तेज हवाओं के साथ करीब आधे घंटे तक जोरदार बारिश हुई. जिससे वजह से ठंड में इजाफा हुआ.

बता दें कि तापमान में लगभग 4 डिग्री तक की गिरावट आयी है. मौसम विभाग के अनुसार आज ,समेत आस-पास के इलाको में बारिश होने के आसार है. 7 जनवरी से 12 जनवरी तक सुबह कोहरा छाएं रहेंगे. फिर हल्के बादल छाए रहेंगे.

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार दो दिन बाद फिर तापमान बढ़ने लगेगा. न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 24-25 डिग्री पर पहुंचने का अनुमान है. इस दौरान सुबह कोहरा छाया रहेगा. दिन में भी आंशिक बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है.

मौसम विभाग के मुताबिक, आज राजधानी समेत कई जिलों में बारिश होने के आसार है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी और रांची के कई हिस्सों में आसमान में बादल छाए रहेंगे. गर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है. विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

Tags:

Latest Updates