Weather Forecast : पूरे राज्य में 2 दिन तक होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड !

, , ,

|

Share:


Ranchi : झारखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. दरअसल, बंगाल की खाड़ी में वेस्टर्न डिस्टरबेंस बन रहा है, जिसका सीधा असर पूरे राज्य में होगा.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आठ और नौ दिसंबर को बारिश होगी. आठ दिसंबर को राज्य के 10 जिले में बारिश होगी. वहीं नौ दिसंबर को पूरे राज्य में बारिश होने की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक बारिश होने की वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी और न्यूनतम तापमान बढ़ेगा. 10 दिसंबर से इसका असर समाप्त हो जाएगा. इसके बाद न्यूनतम तापमान में कमी आएगी जबकि अधिकतम तापमान थोड़ा बढ़ेगा.

8 दिसंबर को गढ़वा पलामू, लातेहार, चतरा, हजारीबाग, लोहरदगा, रांची, गुमला, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम में बारिश होने की संभावना है.

जबकि 9 दिसंबर को साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़ , दुमका, देवघर, जामताड़ा, गिरिडीह, धनबाद, कोडरमा, हजारीबाग, चतरा, रामगढ़, बोकारो, रांची, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, सरायकेला खरसावां, पश्चिमी व पूर्वी सिंहभूम और सिमडेगा जिले में बारिश होगी.

Tags:

Latest Updates