झारखंड की ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह आज रांची में “पंचायत योजनाओं में बच्चों और महिलाओं के मुद्दों का समावेश” कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची. कार्यक्रम की तस्वीरें मंत्री ने सोशल मीडिया में साझा की है.
मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा-आज रांची में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला “पंचायत योजनाओं में बच्चों और महिलाओं के मुद्दों का समावेश” में भाग लेने का अवसर मिला। झारखंड सरकार महिलाओं और बच्चों के विकास, संरक्षण और पोषण के प्रति पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। हमारे संयुक्त प्रयासों से हम न केवल निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे, बल्कि पंचायती राज व्यवस्था के तहत एक सशक्त और समावेशी समाज की नींव रखेंगे—जहां हर महिला और बच्चा सशक्त हो, आत्मनिर्भर बने और विकास की मुख्यधारा में अपनी प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करे।