जब से संसद से वक्फ संशोधन कानून पास हुआ उसके बाद से ही देश के कई हिस्सों में इसका विरोध भी शुरु हो गया है. अब झारखंड में भी इस कानून का विरोध किया जा रहा है. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने झारखंड में इस कानून को लागू नहीं करने की बात कह दी है.
मंत्री इरफान अंसारी ने क्या कहा
राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ विरोध अभियान तेज किया है.रविवार को एक बयान जारी कर उन्होंने कहा राज्य में वक्फ संशोधन बिल लागू नहीं होगा.उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा का तुगलकी फरमान नहीं चलने वाला है. अदाणी और अंबानी को वक्फ बोर्ड की जमीन बेचने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुस्लिम समाज के नकली हितैषी नहीं बनें.
हमें हमारे हाल पर छोड़ दीजिए…
इरफान अंसारी ने कहा कि हमारा समाज ना तो आपको वोट देता है, ना ही हम आपसे कोई विशेष अपेक्षा रखता है. मोदी उन समाजों और वर्गों के हितों की चिंता करें, जिन्होंने उनको अपना समर्थन दिया है. उनके विकास के लिए कार्य करें और उनको लेकर किए गए वादे धरातल पर उतारें.मुस्लिम समाज की जमीन और हमारे अधिकारों से दूर रहें, यही हमारे लिए पर्याप्त होगा. हमें हमारे हाल पर छोड़ दीजिए.मोदी सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर मुसलमानों के धार्मिक स्थलों और वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा जमाना चाहती है. झारखंड में ऐसा नहीं होने दिया जाएगा.