धमकी के बावजूद कानून की मदद करना चाहता था, मर्डर हो गया

|

Share:


गिरिडीह जिला से हैरान कर देनी वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख़्स को कानून की मदद करना भारी पड़ गया.

मिली जानकारी के मुताबिक शख़्स का नाम विजय यादव है. विजय गांव के ही एक आपराधिक मुकदमा में गवाही देने जाने वाला था. लेकिन इसकी भनक जब अपराधियों को लगी तो उसे गवाही ना देने की धमकी दी, पर विजय नहीं माना और वो गावाही देने निकल गया.

जिसके बाद बदमाशों ने उसे मौत के घाट उतार दिया. अपराधियों ने विजय यादव को सिंगो गांव मुख्य मार्ग से उठाकर घटना को अंजाम दिया और बिहार के जमुई जिला में शव को फैंक दिया.

पुलिस ने मामले में चार को किया है गिरफ्तार

वियज तिसरी प्रखंड की सिंघो पंचायत का रहने वाला था.  इधर, पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. अपहरण के लिए अपराधियो ने जिस वाहन का इस्तेमाल किया था. उसमें जीपीएस लगा था. तिसरी पुलिस ने बोलेरो को भी जब्त कर लिया है.

वहीं जब विजय की हत्या की सूचना गांव वालों को मिली तो बड़ी संख्या में तिसरी थाना का घेराव करने पहुंच गए. और वहां अपराधियों को फांसी देने की मांग करने लग गए.

Tags:

Latest Updates