आर्मी

पं. सिंहभूम के ग्रामीणों ने उग्रवादी मोटा टाइगर को तीर से मार गिराया ,जानें क्यों ?

|

Share:


प. सिंहभूम के ग्रामीणों ने उग्रवादियों के तांडव से तंग आकर अब उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पश्चिम सिंहभूम जिले के गुदड़ी-गोइलकेरा इलाके के 100 गांवों के 15 हजार से ज्यादा ग्रामीण तीर-धनुष, तलवार और पारंपरिक हथियार के साथ सड़क पर उतर गए हैं।

ऑपरेशन सेंदरा चला रहे हैं ग्रामीण 

वे चार दिन से इन इलाकों में पहाड़ी के 40 किमी दायरे में ऑपरेशन सेंदरा यानी ऑपरेशन शिकार चला रहे हैं। इस क्रम में ग्रामीणों ने पी एल एफ आई के ग्रुप लीडर मोटा टाइगर को तीर से मार गिराया है.

क्या है पूरा मामला 

24 नवंबर को गुदड़ी गिरू गांव में रवि तांती और खूंटी के सनसा टोपनो की हत्या के मामले में मोटा टाइगर पर केस दर्ज किया गया था। इसके अलावा 27 नवंबर को गोइलकेरा के भरडीहा बाजार में नमन लोमगा की हत्या में भी उसका नाम आया था। वहीं सारुडा गांव का एक व्यक्ति 2 सप्ताह से लापता है, जिसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। पीएलएफआई उग्रवादियों द्वारा वाहन चालकों और ग्रामीणों से लेवी वसूलने और डराने-धमकाने की घटनाओं से तंग आकर ग्रामीणों ने सामूहिक अभियान चलाने का फैसला किया।

मालूम हो कि मोटा टाइगर पूर्व उग्रवादी शनिचर सुरीन का भतीजा था. ग्रामीण इनके अलावा पांच अन्य उग्रवादियों की भी तलाश कर रही है। हालांकि इनमें चार के मारे जाने की चर्चा है, लेकिन कोई पुष्टि नहीं कर रहा। ग्रामीणों के इस आंदोलन को देखते हुए तीन थानों की पुलिस सेंरेगदा में कैंप कर रही है।

Tags:

Latest Updates