निशिकांत दुबे

जब राहुल गांधी से भिड़ गये निशिकांत दुबे, क्यों कहा- तुम गुंडागर्दी करने आते हो…

|

Share:


संसद भवन में राहुल गांधी और निशिकांत दुबे के बीच तीखी बहस हो गयी.

मामला बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के कथित अपमानजनक बयान के बाद उपजे गतिरोध से जुड़ा है. गुरुवार को इंडिया और एनडीए गठबंधन ने एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

दोनों ही पक्षों के सांसदों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर प्रदर्शन किया.

इसी दौरान कथित तौर पर कांग्रेस के सांसदों द्वारा धक्का दिए जाने से भाजपा के 2 वयोवृद्ध सांसद प्रताप चंद सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गये. दोनों ही सांसदों को राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भाजपा का आरोप है कि राहुल गांधी ने संसद भवन की सीढ़ियों पर इन सांसदों को धक्का दिया जिसके वजह से वह गिरे और गंभीर चोट लगी.

 

सोशल मीडिया में वायरल हो गया वीडियो
राहुल गांधी और निशिकांत दुबे के बीच बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. वायरल मीडिया में देखा जा सकता है कि भाजपा के घायल सांसद जमीन पर बैठे हैं. उनके पास एक ओर गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे तो दूसरी ओर रायबरेली से कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी खड़े हैं.

इस वीडियो में राहुल गांधी चोटिल भाजपा सांसदों से कुछ कहते नजर आते हैं तो वहीं निशिकांत दुबे तकरीबन चीखते हुये राहुल गांधी को नसीहत देते नजर आ रहे हैं.

आवाज अस्पष्ट है लेकिन इतना स्पष्ट है कि निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी से कहा कि आप लोगों ने वृद्ध सांसदों को यूं धक्का दे दिया. उनको चोट लगी है. आप यहां गुंडागर्दी करने आते हो.

इस बहस के बीच राहुल गांधी अपने साथियों के साथ वह जगह छोड़कर गे बढ़ जाते हैं.

भाजपा ने राहुल गांधी पर लगाए गंभीर आरोप
भाजपा ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाया है. भाजपा का कहना है कि उनके सांसद शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे तभी सीढ़ियों से गुजर रहे राहुल गांधी ने उनके 2 सांसदों को धक्का दिया.

इस वजह से वे सीढ़ियों पर गिर पड़े और सिर में चोट आई.

वहीं राहुल गांधी ने कहा कि यह आरोप बेबुनियाद हैं. हमने कोई धक्का-मुक्की नहीं की. उलटा भाजपा के सांसदों ने ही हमारा रास्ता जबरन रोका. धक्का-मुक्की की. हमें धमकाया भी.

Tags:

Latest Updates