कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर समस्तीपुर पहुंचे उपराष्ट्रपति, प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

,

|

Share:


बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की  101वीं जयंती के मौके पर भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को समस्तीपुर पहुंचे और कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

इस दौरान उनके साथ केंद्रीय गृह राज्य राज मंत्री नित्यानंद राय, स्थानीय सांसद शांभवी चौधरी भी मौजूद रही.

हालांकि खबर लिखे जाने तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समारोह  में शामिल नहीं हुए है.

बता दें कि जगदीप धनखड़ इसके बाद  चरण कर्पूरी फुलेश्वरी महाविद्यालय परिसर में  आयोजित कर्पूरी परिचर्चा में शामिल होंगे.

उपराष्ट्रपति ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने पूरा जीवन जनता के लिए समर्पित किया.

विधानसभा चुनाव में उनको कीर्तिमान प्राप्त हैं. बिहार में वो पहले ऐसे मुख्यमंत्री बने जिन्होंने दो बार कार्यकाल संभाला.

हमारी आजादी के लिए लड़ाई लड़ी. उन्होंने अपना जीवन समाज के आसरे पर रहने वाले लोगों के लिए समर्पित किया.

Tags:

Latest Updates