RANCHI : झारखंड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और संयुक्त बिहार में मंत्री रहे कृष्णानंद झा का रविवार को देवघर में निधन हो गया. वहीं उनके निधन की खबर सुनते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक जताया है.
हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि बिहार सरकार में पूर्व मंत्री और मधुपुर से पूर्व विधायक, शिक्षाविद आदरणीय श्री कृष्णानंद झा जी के निधन की दुःखद खबर मिली.
https://www.facebook.com/share/p/ZmV8Br6Vq81FEsXN/
सौम्य व्यक्तित्व के धनी थे कृष्णानंद जी.परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विषम घड़ी सहन करने की शक्ति और साहस दे.
बता दें कि कृष्णानंद झा पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे. कृष्णानंद झा प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था देवघर पीठ के व्यवस्थापक थे और उनकी ख्याति एक शिक्षाविद के रूप में थी.
वह देवघर स्थित बाबा धाम मंदिर के मुख्य ट्रस्टी भी रहे थे. उनके निधन की खबर पाकर देवघर के कई प्रमुख लोग और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता उनके आवास पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की.