भारत की मोदी सरकार ने नया इतिहास रच दिया है. वर्षों की कड़ी मेहनत और इंजीनियरिंग चमत्कारों के बाद आखिरकार कश्मीर तक रेल कनेक्टिविटी का सपना सच हो गया.बता दें आज वंदे भारत ट्रेन ने जम्मू में अपना ट्रायल रन पूरा कर लिया है.ट्रेनको देखने के लिए सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी.
इन रास्तों से गुजरी ट्रेन
ट्रेन अपने पहले ट्रायल रन पर जम्मू के कटरा से शहर के बाहरी इलाके नौगाम में श्रीनगर स्टेशन पर पहुंची। यह शुक्रवार को जम्मू पहुंची थी। सुबह 11:30 बजे जैसे ही वंदे भारत एक्सप्रेस स्टेशन पर पहुंची, इसका स्वागत नारे और भारतीय रेलवे की प्रशंसा के साथ किया गया।
स्पेशल डिजाइन किया गया है ट्रेन
स्टेशन पर कुछ देर रुकने के बाद ट्रेन अपना ट्रायल रन पूरा करने के लिए बडगाम स्टेशन चली गई। ट्रेन को विशेष रूप से जम्मू और कश्मीर की चुनौतीपूर्ण सर्दियों की परिस्थितियों में निर्बाध रूप से संचालित करने के लिए डिजाइन किया गया है।