वैशाली सांसद वीणा देवी को मिली जान से मा’रने की धमकी

|

Share:


TFP/BIHAR : वैशाली सांसद वीणा देवी को जान से मारने की धमकी मिली है. मिली जानकारी के मुताबकि सांसद वीणा देवी को मोबाइल पर गोली मारकर हत्या की धमकी दी गई है.

हालांकि वीणा देवी ने इस संबंध में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया गया है कि दोपहर 12.36 मिनट पर उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कई बार कॉल आई. जब उन्होंने कॉल उठाया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई.

वहीं सदर थानाध्यक्ष अस्मित कुमार ने बताया कि धमकी देने के प्रयोग किए मोबाइल नंबर की डिटेल निकालकर कार्रवाई की जा रही है.

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मोबाइल धारक मानसिक रोगी है. और यह कॉल झारखंड के रांची से आया है. लेकिन सभी बिंदुओं पर जांच कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Tags:

Latest Updates