UPSC ने 979 पदों पर निकली वेकैंसी, जानें शुल्क और शैक्षणिक योग्यता

|

Share:


यूपीएससी ने भारतीय सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन निकाल दिया है.

इस परीक्षा के जरिए आईएसस , आईपीएस इंडियन डिफेंस अकाउंट्स सर्विस , इंडियन पोस्टल सर्विस, इंडियन पी एंड टी अकाउंट्स एंड फाइनेंस सर्विस, ग्रुप ए और भारतीय विदेश सेवा आईएफएस सहित अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन होगा.

यूपीएससी ने कुल 979 पदों पर वेकेंसी निकाली है.  रिक्तियों की संख्या में बदलवा भी हो सकता है.   इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 11 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

परीक्षा में शामिल होने की योग्यता:  मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता हो.  स्न्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते है. उन्हें सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा का फॉर्म भरते समय स्न्नातक की डिग्री का प्रमाण देना होगा.

आयु सीमा की बात करें तो, न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष से कम हो. आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर होगी.  अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी.

आवेदन की शुल्क 100 रुपए है. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं है.

Tags:

Latest Updates