रांची

रांची में ट्रेलर ने ट्रक को मारी टक्कर, केबिन में फंसी ड्राइवर की लाश; सहायक की भी दर्दनाक मौत

|

Share:


रांची में लोगों की नींद एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर से खुली.

मामला तमाड़ थानाक्षेत्र अंतर्गत रांची-टाटा मुख्य मार्ग का है जहां टीकर मोड़ के पास एक ट्रेलर ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी.

हादसे में ट्रेलर के चालक और उसके सहायक की मौके पर ही मौत हो गयी.

मृतकों की पहचान तौफिक (चालक) और अंसार खान (सहायक) के रूप में की गयी है. दोनों राजस्थान के खरौदा के रहने वाले थे.

प्रत्यक्षदर्शियों ने दी घटना की जानकारी
प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि टीकर मोड़ के पास बीच सड़क में एक ट्रक खड़ा था. इसी दौरान रांची की ओर से आ रहे ट्रेलर ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी.

हादसा कितना गंभीर था, इस बात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि ट्रेलर का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

मृतकों का शव वाहन में ही फंस गया था. काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से ट्रेलर को हटाया गया तभी कहीं जाकर शवों को निकाला जा सका. शवों को फिलहाल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

दुर्घटना संभावित क्षेत्र में हुआ भीषण हादसा
बताया जाता है कि जहां यह हादसा हुआ वह दुर्घटना संभावित क्षेत्र है. यहां थोड़ी सी भी अनियंत्रित गति और चालक की लापरवाही हादसे का कारण बन सकती है.

ऊपर से सुबह के समय में काफी कोहरा और धुंध रहता है. ऐसे में हादसे की आशंका बनी रहती है.

Tags:

Latest Updates