मणिपुर में जल रही हिंसा की आग थमने का नाम नहीं ले रही है.इस हिंसा में अब तक कई लोगों ने अपनी जानें गंवा दी औऱ अब बिहार के दो युवकों भी इस हिंसा की बलि चढ़ गए. बिहार के युवकों के निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने दो-दो लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है.
मणिपुर में उपद्रवी हिंसा में बिहार के गोपालगंज के दो मजदूर की निर्मम हत्या कर दी गई. इस हिंसा में गोपालगंज के दो मजदूरों की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान वीरेंद्र मुखिया के 18 वर्षीय बेटा सोना लाल और मोहन सहनी के 17 वर्षीय बेटा दशरथ सहनी है.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा- ”इस घटना में बिहार के मृतक मजदूरों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02-02 लाख रू अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया. दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त को स्थिति का जायजा लेने तथा हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने एवं मृत मजदूरों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव पहुंचाने के लिए सभी समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.”
सरकार के निर्देशानुसार मृत श्रमिकों के आश्रितों को उचित न्याय और मुआवजा प्रदान किया जाएगा. सीएम नीतीश कुमार ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की. इस घटना में बिहार के मृतक मजदूरों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये देने का निर्देश दिया है.