आज कल देश भर में लड़की-लड़की और लड़का –लड़का का एक साथ रहना और शादी,ब्याह करना आम बात हो गई है.लेकिन बहुत जोड़ों के घर वाले इस बात को नहीं मानते हैं और उन्हें साथ रहने पर धमकियां भी देने लगते हैं. इसी तरह का एक मामला बिहार के बेगूसराय से सामने आया है. बेगूसराय की दो युवतियों ने दिल्ली में जाकर एक-दूसरे से ही शादी कर ली लेकिन अब उनके घर वाले इस बात को नहीं मान रहे हैं. दोनों पुलिस से न्याय मांगने थाने पहुंच गई. उसने पुलिस को बताया कि अगर दोनों को एक साथ नहीं रहने दिया जाएगा तो वह दोनों जान दे देगी.
मामला चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र का है. दोनों ने पुलिस को बताया कि उसके बीच पिछले 8-9 महीने से दोस्ती है और दोनों एक दूसरे से प्यार करती है. चेरियाबरियारपुर की रहने वाली लड़की दुल्हन तो खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली लड़की दूल्हा होने का दावा कर रही है.
बताते चलें कि एक युवती दूसरी युवती के यहां उसकी बहन को ट्यूशन पढ़ाने जाती थी. इसी दौरान दोनों की नजदीकिया बढ़ी और बाद मे ये रिश्ता प्रेम मे बदल गया. दो ही युवतियां स्नातक की छात्राएं हैं.