विधानसभा चुनाव से पहले दो दर्जनों IAS अधिकारियों को किया गया ट्रांसफर

, ,

Share:

Ranchi : विधानसभा चुनाव से पहले हेमंत सोरेन ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने झारखंड के दो दर्जन से अधिक आइएएस अधिकारियों का तबादला करने का निर्देश दिया है. इनमें मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल भी शामिल हैं.

बता दें कि राज भवन में तैनात डॉ नितिन मदन कुलकर्णी को कृषि विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. इसके साथ ही प्रधान सचिव मस्तराम मीणा को अपने कार्यों के अलावा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव का दायित्व दिया गया है.

वहीं पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार को अपने कार्यों के अलावा नगर विकास एवं आवास विभाग के बीच जिम्मेदारी दी गई है.खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव अमिताभ कौशल को अगले आदेश तक उनके पास वाणिज्य कर सचिव का भी प्रभार रहेगा.

भवन निर्माण सचिव मनीष रंजन को श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान का निदेशक बनाया गया है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव राजेश शर्मा को आपदा प्रबंधन विभाग का सचिव बनाया गया है। कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.

Tags:

Latest Updates