डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद उनके संकल्प और सख़्ती का असर दिखना शुरू हो गया है. अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे लोगों पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के एक मिलिट्री प्लेन के जरिए 205 अवैध प्रवासियों को इंडिया भेजा जा रहा है.
बता दें कि सी-17 विमान प्रवासियों को लेकर भारत के लिए रवाना भी हो चुका है.
मिली जानकारी के अनुसार 18000 से ज्यादा भारतीय अवैध तरीके से अमेरिका में रह रहे हैं. ऐसे भारतीयों का यो तो वीजा अवधि समाप्त हो चुकी है या ये लोग अवैध तरीके से यूएस में दाखिल हुए है.
पेंटागन के मुताबिक एल पासो, टेक्सास और सैन डिएगो, कैलिफोर्निया से 5 हजार से अधिक प्रवासियों को निर्वासित करने के लिए उड़ने भरी गई है. अब तक सैन्य विमानों के जरिए ग्वाटेमाला ,पेरू और होंडुरास में प्रवासियों को भेजा गया है.
गौरतलब है कि अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर भारत ने अमेरिकी प्रशासनन की मदद करने की बात कही है. हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि इस मामले पर भारत अमेरिका की मदद के लिए तैयार है.