प्रयागराज के महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने हर दिन लाखों लोगों पहुंच रह हैं. इसी बीच रविवार की छुट्टी के चलते श्रद्धालुओं की जबरजस्त भीड़ देखने को मिली.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संगम पहुंचने के सभी रास्तों में 10 से 15 किमी लंबा जाम लगा रहा. वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और रीवा से प्रयागराज आने जाने वाले रास्तों पर 25 किमी तक गाड़ियों की लंबी कतारें खड़ी रही.
प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ को मैनेज करने के लिए इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया गया.भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद करना पड़ा.
वहीं अखिलेश यादव ने भी कन्नौज के पास लखनऊ- आगर एक्सप्रेस वे पर महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से मुलाकात की . वह शनिवार रात सैफई जा रहे थे. श्रद्धालुओं से उन्होंने हालचाल पूछा. अखिलेश ने महाकुंभ पर यूपी में वाहनों को टोल मुक्त किए जाने की मांग की. कहा इससे यात्रा की बाधा भी कम होगी और जाम का संकट भी.