मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले में अब एक और गाड़ी को शामिल किया जाएगा. दरअसल, प्रशासी पदवर्ग समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. जिसमें मुख्यमंत्री के कारकेड में टोयोटा कैमरी को शामिल करने की अनुशांसा की गई.
चीफ सेक्रेटरी के काफिले में भी शामिल होंगे दो गाड़ियां
बता दें कि इस बैठक में झारखंड के चीफ सेक्रेटरी अल्का तिवारी के लिए भी स्कोडा सुपर्ब की अनुशांस की गई है. उनके काफिले में दो महिन्द्रा बोलेरो न्यू टॉप मॉडल को भी शामिल करने का फैसला लिया गया है.
गौरतलब है कि मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग में प्रोटोकॉल कार्य के लिए टोयोटा वेलफायर वाहन खरीदा जाएगा. प्रशासी पदवर्ग समिति ने इस वाहन की भी खरीद की अनुशंसा की है.
बता दें कि इस समिति के अध्यक्ष मुख्य सचिव है. जबकि सदस्य के रूप में कार्मिक सचिव , विकास आयुक्त, वित्त सचिव और योजना विकास के सचिव सदस्य शामिल है.