एक ही कुएं में गिरे बाघिन और जंगली सूअर, वीडियो हो रहा वायरल

|

Share:


सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होते रहता है. और ऐसा ही एक वायरल वीडियो सामने आया है मध्य प्रदेश से. इस वीडियो में आपकों एक साथ गुएं में गिरे बाघिन और जंगली सूअर नजर आ रहा होगा.

https://x.com/schouhan1983/status/1886733551514870116

बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में बीते मंगलवार को एक बाघिन और जंगली सूअर एक ही कुएं उस समय गिर गए.

जब बाघिन जगंली सूअर का शिकर करने के लिए उसका पीछा कर रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना पेंच टाइगर रिजर्व के बफर जोन का है.

वहीं वन विभाग के अधिकारि के मुताबिक चार घंटे के अभियान के बाद करीब तीन वर्षीय बाघिन और जंगली सूअर को हाइड्रोलक मशीन की मदद से कुएं से बाहर निकाल लिया गया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रेस्कूय से जुड़ी वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि कुएं के अंदर बाघिन द्वारा न तो सूअर का शिकार करने की कोशिश कर रही है, न ही सूअर को बाघिन का कोई डर सता रहा है.

यहां यह कहना गलत नहीं होगा डर सबको लगता है गला सबको सूखता है.वहीं अब रेस्कूय का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Tags:

Latest Updates