Simdega: झारखंड के सिमडेगा जिले में बुधवार की दोपहर को वज्रपात की चपेट में आकर 3 युवकों की मौत की सूचना है. बताया जा रहा है कि सिमडेगा जिला के कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत टुटीकेल झपला स्थित रोशल टोली गांव में वज्रपात की घटना में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मेडिकल टीम को गांव की ओर रवाना कर दिया गया है.
वज्रपात में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान सेनंन डांग, निर्मल होरो और अनीस के रूप में की गई है. पास ही खड़े क्लेमेंट बागे, जैलेश बागे, सलीम बागे, पतरस बागे और पतिराम बागे गंभीर रूप से झुलस गये.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कोलेबिरा थानाक्षेत्र के टूटिकेल में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. मैच चल रहा था. इसी प्रतियोगिता में खेलने जा रहे खिलाड़ी वज्रपात की चपेट में आ गये. 3 खिलाड़ियों की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जा रहा है कि टूटीकेल पंचायत के झपला में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए तैयार होने जा रहे थे. तभी मूसलाधार बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए टीम के सभी खिलाड़ी पेड़ के नीचे खड़े हो गये. तभी उसी पेड़ पर वज्रपात हो गया. खिलाड़ी इसकी चपेट में आ गये.
घटना की सूचना मिलते ही मेडिकल टीम घटनास्थल पर पहुंची. घायलों को तुरंत कोलेबिरा अस्पताल में भर्ती कराया. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया. सिमडेगा में युवा हॉकी खिलाड़ियों की मौत से शोक का माहौल है.