भाड़े के मकान से रेकी, मौका देख ज्वेलरी दुकान में लूटपाट की कोशिश; ऐसे धराये बदमाश

Share:

गुमला:

30 जुलाई को झारखंड के गुमला में कनक ज्वेलर्स में लूटपाट की कोशिश और फायरिंग मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने बताया कि इस वारदात में मोनू सोनी गिरोह का हाथ था. गुमला एसपी शंभू सिंह ने बताया कि गिरोह के बदमाशों ने टोटो स्थित एक मकान को किराये पर ले रखा था. यहीं से दुकान की रेकी किया करते थे. 30 जुलाई को 5 अपराधी कनक ज्वेलर्स में लूटपाट के इरादे से पहुंचे. इनमें से 2 लोग ज्वेलरी शॉप के भीतर गये. दुकान के मालिक पर बंदूक तान दी तो विरोध हुआ. विरोध पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. ज्वेलर्स के मालिक की अंगुली में गोली लगी.

पुलिस ने 3 बदमाशों को पकड़ा
बताया जाता है कि हो-हल्ला हुआ तो अपराधी घबरा गये और लूटपाट को अंजाम दिये बिना ही वहां से भाग गये. पुलिस ने वारदात में शामिल कमलेश (पलामू निवासी), गोल्डन कुमार (तहरसी) और सुरेंद्र बिश्नोई (जोधपुर, राजस्थान) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार और बाइक भी जब्त किया है. इसे टोटो स्थित मकान में ही छिपाकर रखा गया था. बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने बिना नंबर वाली अपाचे बाइक, 1 देशी कट्टा, .303 की गोली और मोबाइल फोन बरामद किया है. गौरतलब है कि गुमला एसडीपीओ की अगुवाई में एसआईटी का गठन किया गया था इस घटना की जांच के लिए.

काफी कुख्यात हो मोनू सोनी गिरोह
एसपी शंभू सिंह ने बताया कि मोनी सोनू गिरोह काफी कुख्यात है. छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल तक इस गिरोह का आतंक है. अन्य राज्यों में भी गिरोह ने लूटपाट और चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. फिलहाल गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. गौरतलब है कि उक्त वारदात से जिले के व्यवसायियों में दहशत थी.

 

Tags:

Latest Updates