छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 3 महिला नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद; मुठभेड़ जारी

Share:

छत्तीसगढ़ में 3 महिला नक्सलियों को मार गिराया गया. प्रदेश के नारायणपुर जिला स्थित अबूझमाड़ के जंगलों में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली मारी गईं.

घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है.

बताया जा रहा है कि हथियार सहित कई अन्य आपत्तिजनक सामान और दस्तावेज भी जब्त किए गये हैं. समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी.

नारायणपुर-कांकेर की सीमा पर हुई फायरिंग

आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया कि इंटेलिजेंस रिपोर्ट थी कि अबूझमाड़ के दुर्गम जंगलों में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) संगठन के नक्सली घूम रहे हैं.

इस सूचना के आधार पर डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड (DRG), स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों की संयुक्त टीम तलाशी अभियान पर निकली. तभी नारायणपुर और कांकेर जिला की सीमा पर अबूझमाड़ के जंगलों में जवानों और नक्सलियों में क्रॉस फायरिंग शुरू हो गई.

मुठभेड़ के दौरान ही 3 महिला नक्सलियों का शव मिला.

आईजी (बस्तर) पी सुंदरराज ने बताया कि मुठभेड़ में सुरक्षाबल का कोई भी जवान हताहत नहीं हुआ है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

Tags:

Latest Updates