झारखंड में इस साल मैट्रिक और इंटर परीक्षा में कुल 7,83,711 परीक्षार्थी शामिल होंगे. बता दें कि मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए 2100 परीक्षा केंद्र बनाए गए है.
जैक बोर्ड ने परीक्षा निर्धारण की प्रक्रिया पूरी कर ली है. मैट्रिक के लिए राज्य भर में 1305 केंद्र व इंटर के लिए 795 केंद्र बनाए गए है.
बता दें कि साल 2024 की तुलना में इस साल मैट्रिक में 12208 व इंटर तीनों संकाय में परीक्षार्थियों की संख्या 5267 की वृद्धि हुई है.
साल 2024 की मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने के लिए 4,21,678 व इंटर के लिए 3,44,842 परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किया था.
लेकिन इस साल मैट्रिक परीक्षा के लिए 4,33,886 और इंटर के लिए 3,49,825 परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किया है.