देवघर के मधुपुर से एक चोरी की घटना सामने आ रही है. यहां चोरो ने हनुमान और श्याम मंदिर से चांदी का मुकुट सहित 20 लाख रुपए के चांदी के आभूषण चुरा ले गए.
घटना को देर रात दिया अंजाम
मिली जानकारी के मुताबिक घटना रात करीब एक से दो बजे के बीच की है. जब चोरों ने दोनों मंदिरों के ताले तोड़कर इस पूरे घटना को अंजाम दिया.
20 लाख के चांदी के आभूषण चुरा ले गए चोर
बता दें कि चोरो ने हनुमान जी की मूर्ति से चांदी का मुकुट और अन्य आभूषण और श्याम बाबा के मंदिर से लाखों के चांदी के आभूषण चुरा लिए.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मधुपुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची . और मामले की जांच कर रही है.
चोरो की जल्द होगी गिरफ्तारी
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद के नेतृत्व में अंचल पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार, थाना प्रभारी त्रिलोचन तमसोय और पथरोल थाना प्रभारी दिलीप विलुंग अपने दल- बल के साथ घटनास्थल की बारीकी से जांच किया.
एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद ने स्थानीय लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
BJP सांसद निशिकांत दुबे करेंगे 5 लाख का सहयोग
गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि मंदिर में चोरी हुए जेवरात को फिर से बनाया जाएगा, इसके लिए मैं खूद 5 लाख रूपयों का सहयोग करुंगा.
https://www.facebook.com/share/p/194FokkBWP/
निशिकांत दुबे ने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया है जिसमें लिखा कि मधुपुर के पंच मंदिर तथा हनुमंत मंदिर में चोरी हुए सभी ज़ेवरात को दुबारा बनाया जाएगा आम जनता के सहयोग से .
मैं अपना व्यक्तिगत सहयोग 5 लाख करुंगा.प्रशासन पर कोई दबाव नहीं,चोर मंदिर का नुक़सान करते रहेंगे हम जबाबदेही से बनाएँगे