manu bhakar

मनु भाकर सहित ये खिलाड़ी खेल रत्न से होंगे सम्मानित, खेल मंत्रालय ने जारी की सूची

|

Share:


लंबे चले विवाद के बाद अब भारत सरकार ने मनु भाकर का नाम खेल रत्न पाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल कर दिया है.  17 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में एथलीटों को खेल रत्न से सम्मानि किया जाएगा. युवा एवं खेल मंत्रालय ने उन एथलीटों की सूची जारी कर दी है, जिन्हें खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा. मनु भाकर, डी गुकेश के अलावा प्रवीण कुमार को भी मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. पेरिस ओलंपिक्स 2024 में अपनी कप्तानी में हॉकी टीम को ब्रॉन्ज मेडल जिताने वाले हरमनप्रीत सिंह को भी खेल रत्न मिलेगा.

समितियों द्वारा की गई सिफारिश के आधार पर मनु भाकर, डी गुकेश, हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को सरकार ने खेल रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है.

 

Tags:

Latest Updates