PM मोदी समेत इन नेताओं ने हेमंत सोरेन को जन्मदिन की दी बधाई

, ,

Share:

Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 47 साल के हो गए है, वहीं हेमंत सोरेन के जन्मदिन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने लिखा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. आगे लिखा लंबी उम्र और शानदार स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं.

https://x.com/narendramodi/status/1822105960115994656

वहीं भाजपा से भवनाथपुर विधायक भानुप्रताप शाही ने भी एक तस्वीर शेयर कर हेमंत सोरेन को जन्मदिन की बधाई दी है.

https://x.com/ShahiPratap/status/1822123331161895139

तस्वीर काफी पुरानी है जिसमें भानु प्रताप हेमंत सोरेन को मिठाई खिलाते हुए नजर आ रहे है, तस्वीर के कैप्शन में लिखा झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी आपको जन्मदिन की अनंत बधाई और शुभकामना .. बाबा वंशीधर आपको स्वस्थ रखें , आप दीर्घायु हों..

इसी कड़ी में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने ट्वीट कर हेमंत सोरेन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने एक तस्वीर साझा कर लिखा है मन,वचन एवं कर्म से सदैव झारखंड की जनता की सेवा में समर्पित हमेशा तत्पर रहने वाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ. बाबा बैद्यनाथ से आपकी दीर्घायु व स्वास्थ्य के लिये प्रार्थना करती हूँ.

https://x.com/DipikaPS/status/1822102268490985671

वहीं मंत्री बेबी देवी ने भी लिखा आदरणीय मुख्यमंत्री महोदय हेमंत सोरेन बाबू आप सदैव प्रसन्न रहें ,स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों ईश्वर से यही कामना करती हूँ. जन्मदिन पर मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद.

जिसके बाद बेरमो विधायक अनुप सिंह ने एक वीडियो साझा कर लिखा है झारखण्ड़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री सह झामुमो के चेयरमैन हमारे आदरणीय बड़े भाई हेमंत सोरेन जी को जन्मदिन की हार्दिक हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन प्रदान करें ताकि आप निरंतर झारखंड के साढ़े तीन करोड जनता की सेवा करते रहें, ऐसी प्रार्थना करता हूँ.

Tags:

Latest Updates