1 फरवरी से पूरे देश में होंगे ये बड़े बदलाव,आम जनता के जेब में पड़ सकता है सीधा असर

,

|

Share:


देश में कल से कई बड़े बदलाव हो जाएंगे.  जिसका सीधा असर आम लोगों के जेब पर पड़ेगा. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे एक फरवरी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण फाइनेंशियल चेंजेस जो आपके बजट को प्रभावित कर सकते हैं.

एक फरवरी से एलपीजी सिलेंडर की कीमतो पर बदलाव हो सकता है. मालूम हो कि हर महीने की पहली तारीख  को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को रिवाइज किया जाता है और इस बार भी बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है. पिछले कुछ समय से सिलेंडर के दामों में उतार- चढ़ाव होते रहे है तो देखना ये होगा कि बजट के दिन एक फरवरी को कीमतों में कटौती होगी या फिर बढ़ोतरी.

दूसरा ये कि यूपीआई ट्रांजेक्शन में बड़ा बदलाव होगा जिससे आम लोगों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा. 1 फरवरी से यूपीआई से जुड़े नियमों में भी बड़ा बदलाव होने  जा रहा है.  अब से यूपीआई ट्रांजेक्शन आईडी में केवल अल्फा-न्यूमेरिक की ही इस्तेमाल किया जा सकेगा.  ऐसे में अगर ट्रांजेक्शन आईडी में विशेष कैरेक्टर्स होंगे तो पेमेंट फेल  हो सकता है.

तीसरा मारुती की कारों की कीमतों में भी एक फरवरी से बढ़ोतरी होगी. मारुती सुजुकी इंडिया ने अपनी कारों की कीमतों में 32, 500 रुपए तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है.  यह वृद्धि 1 फरवरी से लागू हो जाएगी.  जिन कार मॉडलों की कीमतें बढ़ेगी,उनमें ऑल्टो K10 एस-प्रेसो, सेलिरियों, वैगन आर, ब्रेजा, अर्टिगा, डिजायर, ईको, स्विफ्ट, इग्निस, बलेनो, सियाज,XL6, फ्रोंक्स, इनविक्टों जिम्नी और ग्रैंड विटारा शामिल है.

इन सबों के अलावा बैंकिंग सेवाओं में भी एक फरवरी से बदलाव किया जा सकता है. कोटका महिंद्रा बैंक ने 1 फरवी से अपनी सेवाओं और शुल्कों में बदलाव का ऐलान किया है.  इसमें फ्री एटीएम लेनदेन सीमा में संशोधन और अन्य बैंकिंग सेवाओं के शुल्कों में बदलाव शामिल है.

और एटीएफ  के रेट में भी बढ़ोतरी हो सकती है. बता दें कि अगर आप हवाई यात्रा करने वाले हैं तो 1 फरवरी से हवाई ईंधन की कीमतों पर बदलाव हो सकता है. तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को इनकी कीमतें रिवाइज करती है और अगर इनकी कीमतें बढ़ती है तो हवाई यात्रा की लागत भी बढ़ सकती है. जिससे आम लोगों को जेब पर असर पड़ सकता है.

Tags:

Latest Updates