अगर आप आद्रा रेल मंडल से रेल यात्रा करने की सोच रहे हैं तो पहले इस खबर पर जरुर नजर डालें ताकी आपकोे बाद में परेशानी का सामना न करना पड़े. दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में रेलवे 21 से 27 अगस्त तक साप्ताहिक रोलिंग ब्लाक लेकर रेल विकास का कार्य को अंजाम देगी. इस कारण से रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. कुछ ट्रेनों को शार्ट-टर्मिनेट कर दिया जाएगा.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
21 से 27 अगस्त तक ट्रेन नंबर 08680/08679 आद्रा मेदिनीपुर आद्रा मेमू रद्द रहेगी.
22, 24 और 27 अगस्त को ट्रेन नंबर 08647/08648 आद्रा बराभूम आद्रा मेमू रद्द रहेगी.
21 से 23 अगस्त तक ट्रेन नंबर 08644/08643 आसनसोल आद्रा आसनसोल मेमू रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों को किया जाएगा शार्ट-टर्मिनेट
21 से 27 अगस्त तक ट्रेन नंबर 08174/08652 टाटानगर आसनसोल व आसनसोल बराभूम मेमू स्पेशल का परिचालन आद्रा तक होगा.
24 और 27 अगस्त को ट्रेन नंबर 18035/18036 खड़गपुर हटिया खड़गपुर एक्सप्रेस का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा. यह ट्रेन आद्रा और हटिया स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी.
22, 24 और 27 अगस्त को ट्रेन नंबर 03594/03593 आसनसोल पुरुलिया आसनसोल मेमु स्पेशल का परिचालन आद्रा तक होगा.
26 अगस्त को ट्रेन नंबर 18023 / 18024 खड़गपुर गोमो खड़गपुर एक्सप्रेस का परिचालन बिष्णुपुर स्टेशन तक होगा.
ट्रेनें इन तिथियों में रिशिडि्यूल होकर चलेगी
21,23 और 26 अगस्त को ट्रेन नंबर 18036 हटिया खड़गपुर एक्सप्रेस को हटिया स्टेशन से तीन घंटे लेट से खड़गपुर की ओर रवाना किया जाएगा.
25 अगस्त को ट्रेन नंबर 18036 हटिया खड़गपुर एक्सप्रेस को हटिया स्टेशन से दो घंटे लेट से खड़गपुर की ओर रवाना किया जाए.