बिहार में दो दिन तक बिजली गुल रहने वाली है. दरअसल, नालंदा में शीतकालीन मरम्मती कार्य हो रहा है.
इस वजह से 27 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक और 28 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर चार बजे तक कुल 16 मेगावाट बिजली आपूर्ती की जा सकगी.
इससे 33 केवी फीडरों जैसे नालंदा, रैतर,सैदपुर, बेन, मेघीनगांव तथा पटेल एग्री राइस मिल से बिजली आपूर्ति होने वाले गांवों की बिजली काट दी जाएगी.
वहीं बिहारशरीफ विद्युत संचरण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता शिशिर शंकर ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे पेयजल आदि का प्रबंध कर लें.
इसके अलावे 28 जनवरी को सिवान में 6 घंटे तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी.
इस संबंध में शहरी सहायक विद्युत अभियंता शंकर सिंह ने बताया कि आवश्यक रख रखाव व मरम्मत कार्य को लेकर 28 जनवरी की सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली बंद रहेगी.