बिहार में अब भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलने वाली है. बिहार के कई जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर येलो और रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने राज्य के 18 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने क्या बताया
मौसम विभाग के अनुसार 4 अप्रैल को गया, नवादा और जमुई इन तीन जिलों में बारिश की संभावना है. इसके अलावे 7 से 9 अप्रैल तक राज्य के कई जिलों में बारिश हो सकती है. 7 से 8 अप्रैल तक सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, खगड़िया, कटिहार, बेगूसराय, पटना, नालंदा, जहानवाबाद, शेखपुरा, मुंगेर, भागलपुर, गया, नवादा, जमुई और बांका में बारिश होगी.
8 और 9 को इन जिलों में होगी बारिश
8 से 9 अप्रैल तक सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, खगड़िया, कटिहार, बेगूसराय, पटना, नालंदा, जहानाबाद, शेखपुरा, मुंगेर, भागलपुर, गया, नवादा, जमुई, बांका के साथ साथ बक्सर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल में बारिश होगी.