बिहार में आज से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हुई. लेकिन परीक्षा के पहले दिन परीक्षा केंद्र के बाहर खूब हंगामा हो गया.
मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठियां भांज दी. क्या है पूरा मामला? आखिर क्यों परीक्षा केंद्र के बाहर हंगामा हुआ? और कौन से परीक्षा केंद्रों पर बवाल मचा था.
क्यों हुआ हंगामा?
मिली जानकारी के मुताबिक इंटर परीक्षा के पहले दिन ही शेखपुरा के आरडी कॉलेज केंद्र पर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया. निर्धारित समय के बाद केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थियों को केंद्र के भीतर एंट्री नहीं मिलने पर यह हंगामा हुआ.
परीक्षार्थियों ने कॉलेज गेट को उखाड़ने की कोशिश की.
परीक्षा से वंचित हुए अभ्यर्थियों ने कॉलेज के गेट को उखाड़ने की कोशिश की. आक्रोशित परीक्षार्थियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.
आधा घंटे से भी अधिक समय तक कॉलेज के बाहर उपद्रव होता रहा. यही नहीं विरोध कर रहे लोगों ने सड़क को भी जाम कर दिया. बाद में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी राहुल सिंहा को पहुंचना पड़ा.
मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा से वंचित हुई कई महिला परीक्षार्थी बेहोश हो गई. जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. कॉलेज के बाहर जमे परीक्षार्थियों ने बताया वे लोगों बरबीघा से शेखपुरा परीक्षा देने के लिए आई हैं.
आरबी कॉलेज परीक्षा केंद्र में पुलिस ने किया लाठीचार्ज
मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर के दलसिंहसराय शहर के आरबी कॉलेज परीक्षा केंद्र में जबरन घुसने को प्रयास कर रहे परीक्षार्थियों पर पुलिस ने लाठीयां भांजी. इस घटना में कई छात्राओं को चोट भी आई हैं. लाठी चार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.