“JSSC CGL परीक्षा में नहीं हुआ पेपर लीक, फैलाई जा रही है अफवाहें”

, , , ,

|

Share:


RANCHI : JSCC CGL पेपर लीक मामले को लेकर आज आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस किया. प्रेस वार्ता के दौरान आयोग ने पेपर लीक मामले को इनकार कर दिया. आयोग का कहना है कि जो सबूत दिए गए हैं उससे कहीं साबित नहीं होता है कि पेपर लीक हुआ है .

बता दें कि JSCC सचिव सुधीर गुप्ता ने कहा है कि इस तरह की अफवाह फैलाई जा रही है कि रिजल्ट जारी कर दिया गया है जबकि ये फाइनल रिजल्ट नहीं है अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा उसके बाद रिजल्ट जारी होगी.

दो अलग-अलग दिनों में परीक्षा हुई है और कहा जा रहा है कि दूसरे दिन जिन्होंने परीक्षा दी उनके पास होने वालों की संख्या ज्यादा है लेकिन हकीकत ये है कि दूसरे दिन जनजातीय भाषाओं की परीक्षा दी थी जिसमें अच्छी संख्या में छात्र उत्तीर्ण हुए हैं.

गौरतलब है कि कई छात्र संगठनों ने कल जेएसएससी कार्यालय घेराव करने की योजना बनाई है. सुधीर गुप्ता ने कहा कि आयोग को डराने की कोशिश की जा रही है.

Tags:

Latest Updates