देवघर के कुंडा थानाक्षेत्र में चित्तोलोढ़िया गांव में बेल्डिंग मोड़ के पास लड़की की सड़ी-गली लाश मिली है.
शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने प्रथम दृष्टया रेप के बाद हत्या किए जाने की आशंका जताई है. ग्रामीणों ने सुबह शव देखा और पुलिस को सूचना दी थी.
कुंडा थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल साथियों के साथ मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कि लड़की की मौत कब हुई थी.
पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि लड़की की हत्या कहीं और की गई होगी और शव को यहां लाकर फेंक दिया.
पुलिस ने आसपास के थाने में मृतका की तस्वीर भेजी है. लापता लोगों की सूची से इसका मिलान किया जाएगा.